ब्लॉक कार्यालय का सीडीओ ने किया निरीक्षण 

निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा खंड विकास अधिकारी को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। मुख्य विकास अधिकारी डॉ.शिवाकांत द्विवेदी ने बुधवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ खंड विकास अधिकारी कार्यालय भदोही का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान सीडीओ ने ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रशांत सिंह चिट्टू, परियोजना निदेशक डीआरडीए आदित्य कुमार व उपायुक्त श्रम रोजगार जेपी सिंह के साथ निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। निरीक्षण के दौरान खंड विकास विभाग अधिकारी विनोद कुमार अपने अधीनस्थों के साथ खंड विकास कार्यालय में उपस्थित मिलें। कार्यालय व परिसर का निरीक्षण कर सीडीओ ने परिसर में नियमित रूप से साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं जाने के लिए बीडीओ को निर्देशित किया। कार्यालय व परिसर निरीक्षण के पश्चात उन्होंने

खंड विकास अधिकारी कार्यालय में बीडीओ के साथ बैठक की। विकास खंड परिसर में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत निर्माणाधीन मॉडल आवास को अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने परिसर में जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण के लिए मूल्यांकन कराते हुए अग्रेतर कार्रवाई किए जाने के लिए भी निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button