स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत की गई सफाई 

तालाब के आस-पास श्रमदान कर ईओ ने दिलाई सभी को स्वच्छता की शपथ 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह ने गुरुवार को नगर के अयोध्यापुरी तालाब पर सभासदों के साथ श्रमदान किया। जहां पर ईओ ने वहां पर मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

इस दौरान ईओ ने बताया कि इस समय स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा चल रहा है। इस अभियान की शुरुआत 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर की गई थी। जो 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। जागरूकता के क्रम में आज तालाब के आस-पास नगर पालिका परिषद के सभासदों, अधिकारियों, सफाई नायकों तथा सफाईकर्मियों के साथ पहुंचकर साफ-सफाई करते हुए श्रमदान किया गया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इस अभियान के अंतर्गत पौधरोपण भी किया जा रहा है।

इस मौके पर सभासद इसरार अहमद, अशरफ अली, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मिथिलेश कुमार, अवर अभियंता जल रवि कुमार विश्वकर्मा, सफाई नायक व काफी संख्या में सफाईकर्मी मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button