यादव समाज द्वारा बाटी-चोख कार्यक्रम का आयोजन समाज के मुद्दों पर भी हुई चर्चा
Baati-chokh program organized by Yadav community, social issues were also discussed
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी -भिवंडी अंजूर फाटा मार्ग शिवरामनगर कामतघर स्थित यादव समाज द्वारा संचालित राधा कृष्ण इंग्लिश मीडियम स्कूल में उत्तर भारतीयों के विशेष प्रसिध्द भोज ‘बाटी-चोखा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी बहाने समाज के विकाश हेतू प्रमुख मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
इसी अवसर पर पिछले माह मे संपन्न हुए गोवर्धन पूजा के आय-व्यय का लेखा-जोखा नहीं हो पाया था। उन विषयों पर भी इस सभा में विशेष चर्चा की गई। यादव समाज के सदस्यों ने लेखा-जोखा को पारदर्शी रूप से प्रस्तुत करने पर जोर दिया। बैठक में राधा कृष्ण इंग्लिश मीडियम स्कूल की जमीन का ७/१२ यादव समाज के नाम पर करने का महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया गया। इस संबंध में यादव संघ मुंबई के अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि जमीन पांच सदस्यों के नाम पर दर्ज है। जिनमें से दो लोगों का निधन हो चुका है। उन्होंने बताया कि जब तक उनके वारिसों के नाम ७/१२ में दर्ज नहीं होते, तब तक इस जमीन को समाज के नाम ट्रांसफर करना संभव नहीं होगा। उन्होंने यादव समाज भिवंडी के अध्यक्ष डॉ. एन. एल. यादव से इस समस्या का शीघ्र समाधान निकालने और जमीन समाज के नाम करने का आग्रह किया।
बैठक में यादव समाज भिवंडी के अध्यक्ष डॉ. एन. एल. यादव, सचिव आर. एल. यादव, कोषाध्यक्ष विजय बहादुर यादव, संगठन सचिव चंद्रभान यादव, सह सचिव डॉ. बृजेश यादव, गोवर्धन पूजा समिति के अध्यक्ष मंगेश यादव, पी.डी.यादव, आचार्य सूरजपाल यादव सहित समाज के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान समाज की एकता, पारदर्शिता और विकास को लेकर चर्चा की गई। उपस्थित सभी सदस्यों ने यादव समाज को और सशक्त बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में रामसिंह यादव, राजेंद्र यादव, विद्याचरण यादव, डॉ. श्यामनारायण यादव, डॉ. आदित्य यादव, ओमप्रकाश यादव, चंद्रिका यादव, गुलाब यादव, साधू यादव, हरेन्द्र यादव, अरविंद यादव, संतलाल यादव, रामकरन यादव, संतोष यादव, विजय यादव सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।