स्वच्छता सेवा के तहत एन एस एस के, छात्र-छात्राओं ने की रेलवे स्टेशन की सफाई।

जिला संवाददाता, देवरिया।

स्थानीय बाबा राघव दास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनीत कुमार पांडेय के नेतृत्व में आज स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत बरहज बाजार रेल्वे स्टेशन की सफ़ाई की और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया इस कार्यक्रम में बरहज के पूर्व विधायक श्री स्वामी प्रसाद यादव सभासद के प्रतिनिधि श्री तेज बहादुर यादव ,धनंजय तिवारी,नागेंद्र यादव,रवीन्द्र मिश्र,मनीष , श्रीवास्तव के अलावा नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि श्याम सुंदर जायसवाल और उनके सहयोगियों ने कार्यक्रम को सफल बनाया इसके पहले छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार पांडे ने कहा कि पूरे देश में स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है आज राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा चयनित रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई का कार्यक्रम हुआ स्वच्छता को लेकर उन्होंने संदेश भी दिया कि आप अपने घर और आसपास की जगह को स्वच्छ एवं सुंदर रखें। कार्यक्रम में प्रदीप रंजन, सोमनाथ, अंकित कुमार ,रितेश कुमार, अंजलि, गरिमा ,श्रुति, निधि, महिमा ,अविनाश, प्रतिभा, रोशनी, सलोनी, प्रीति गुप्ता सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button