परिषदीय विद्यालय के बच्चों को मिला परिचय पत्र।

जिला संवाददाता, देवरिया।
बरहज, शासन की मंशा के अनुरूप परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को परिचय पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भलुअनी विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय बैकुंठपुर में बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी सूरज कुमार ने परिचय पत्र वितरित किया। बच्चों को परिचय पत्र वितरित करते हुए उन्होंने कहाकि परिषदीय विद्यालय में सरकार ने सभी प्रकार के संसाधन उपलब्ध कराया है। बच्चों को बेहतर शिक्षा का प्रबंध किया है। योग्य शिक्षकों द्वारा पठन-पाठन किया जाता है। अभिभावक बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजे। इस दौरान प्रधानाध्यापक संजय सिंह, अमृतराज सिंह, जयनाथ यादव, संजय गुप्ता, बृज बिहारी प्रसाद, अनीता यादव, संगीता देवी, रीता देवी आदि मौजूद रहे।


