आजमगढ़:नगर में खुले फिटनेस फैक्ट्री जिम का हुवा भव्य उद्घाटन

Azamgarh: Let us tell you that the Fitness Factory Gym located in Nagar Panchayat was jointly inaugurated by Block Pramukh Representative Koyalsa Santosh Yadav, Phoolchand Yadav and Ram Chandra Jaiswal on Tuesday by cutting the ribbon. The opening of this gym in the city has brought a lot of enthusiasm among the youth. Pramukh Representative Santosh Yadav said that it is a matter of great happiness that this gym has been opened in a very well-equipped manner in the Nagar Panchayat keeping in view the body building and fitness of the youth. Many congratulations to the operator Arjun Nishad for this. Where the youth will come and strengthen their fitness and will stay healthy by spending some time here. Phoolchand Yadav said that opening a gym in the Nagar Panchayat is a good event, where in the time of global disease, the gym business is a very good event to become healthy. I hope and expect that all the youth of this area who are suffering from health problems somewhere or the other, will come and join this gym and get health benefits, due to which the body will also remain healthy. Director Arjun Nishad expressed his gratitude to everyone and said that keeping in mind the thinking and health of the youth, this new gym has been inaugurated where people will be given all the facilities related to fitness and health. This will further improve the health of the people. On this occasion Ashish Singh, Sandeep Singh, Shivcharan Yadav, comedy star Shailendra Gaur, Ranjit Yadav, Salman, Manoj Yadav etc. were present.

रिपोर्ट: चंद्रेश यादव

अतरौलिया/आजमगढ़:बता दे की नगर पंचायत स्थित फिटनेस फैक्ट्री जिम का मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कोयलसा संतोष यादव,फूलचंद यादव व राम चन्द्र जायसवाल ने सयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। नगर में इस जिम के खुल जाने से युवाओं में काफी उत्साह है। प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि नगर पंचायत में युवाओं के शरीर शौष्ठव और फिटनेस को देखते हुए बहुत ही सुसज्जित ढंग से इस जिम को खोला गया है। इसके लिए संचालक अर्जुन निषाद को बहुत-बहुत बधाई। जहां युवा वर्ग आकर अपने फिटनेस को मजबूती देंगे और यहां कुछ समय देकर अपने शरीर से स्वस्थ रहेंगे। फूलचंद यादव ने कहा कि नगर पंचायत में जिम खोलने का एक अच्छा आयोजन है जहां वैश्विक बीमारी के समय मे जिम का कारोबार स्वस्त होने के लिए बहुत अच्छा आयोजन है ।मुझे आशा और उम्मीद है कि इस इलाके के जितने भी नौजवान है वह स्वास्थ्य से कही न कही पीड़ित रहते है वह आकर इस जिम में शामिल होकर स्वास्थ्य लाभ उठायेंगे, जिससे शरीर भी स्वस्थ रहेगी। संचालक अर्जुन निषाद ने सभी लोगो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं की सोच और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस नए जिम का उद्घाटन किया गया है जहां लोगों को फिटनेस व स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाएं दी जाएगी। इससे लोगों का स्वास्थ्य और बेहतर होगा। इस मौके पर आशीष सिंह ,संदीप सिंह, शिवचरण यादव, कॉमेडी स्टार शैलेंद्र गौड़,रंजीत यादव,सलमान, मनोज यादव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button