आरक्षण छीनने का कर्नाटक मॉडल देश में लागू नहीं होने दूंगा : पीएम मोदी
I will not allow Karnataka model of reservation to be implemented in the country: PM Modi
श्रावस्ती (उत्तर प्रदेश), 22 मई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में विपक्षी दलों पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आरक्षण छीनने का कर्नाटक मॉडल देश में लागू नहीं होने देंगे।
प्रधानमंत्री ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, “वंचितों का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है। मैं आपको गारंटी देता हूं, आरक्षण छीनने का कर्नाटक मॉडल देश में लागू नहीं होने दूंगा।”
पीएम ने कहा कि वह किसी शाही खानदान से नहीं आये हैं। वह गरीब मां के बेटे हैं।
उन्होंने कहा, “मुझे किसी के लिए कुछ कमाना नहीं है, लेकिन मैं अपने देश को इतना मजबूत बनाना चाहता हूं कि परिवारवादी पार्टियां फिर से देश को बदहाल न कर सकें।”
उन्होंने कहा कि रैली का जनसैलाब और उत्साह साफ-साफ बता रहा है कि “सपा-कांग्रेस का इंडी गठबंधन पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। पूरा देश एक ही बात कह रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार”।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को आगे कैसे ले जाएंगे, विकास का विजन क्या है, अर्थव्यवस्था को लेकर क्या प्लान है? “दोनों शहजादों” ने एक बार भी भरोसेमंद बात नहीं कही।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने 60 साल तक कुछ नहीं किया, “वे मोदी को रोकने के लिए एक हो गए हैं। उत्तर प्रदेश में दो लड़कों की जोड़ी फिर से लॉन्च हुई है। वही पुरानी फ्लॉप फिल्म, वही पुराने किरदार, वही पुराने डायलॉग। पूरा चुनाव खत्म होने को है, लेकिन एक भी नई बात इन लोगों के मुंह से आपने सुनी क्या?”
पीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने चार करोड़ गरीबों को पक्के घर दिए, अब सपा कांग्रेस वाले सब पलटने का निर्णय कर चुके हैं, मतलब इन चार करोड़ घरों की चाबी आपसे ले लेंगे, मकान छीन लेंगे और अपने वोट बैंक को दे देंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस आई तो वे कानून बदलकर भ्रष्टाचारियों को बचाएंगे।
पीएम ने कहा कि श्रावस्ती इतनी ऐतिहासिक और पौराणिक जगह है, जहां पूरे देश से पर्यटक आना चाहते हैं। पहले इतने समय सपा-बसपा-कांग्रेस की सरकारें रहीं, लेकिन किसी ने श्रावस्ती के विकास के बारे में नहीं सोचा। उन्हें न श्रावस्ती के विकास की चिंता थी, न देश के विरासत की फिक्र। हमारी सरकार श्रावस्ती को देश के नक्शे पर अलग पहचान देने के लिए काम कर रही है।
उन्होंने कहा, “इंडी गठबंधन में कैंसर से बुरी बीमारियां हैं जो फैलते-फैलते पूरे हिंदुस्तान को तबाह कर दें। ये घोर सांप्रदायिक हैं। ये घोर जातिवादी हैं। ये घोर परिवारवादी हैं।”
पीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने 50 करोड़ से ज्यादा गरीबों के जनधन खाते खुलवाए। वे बैंक खाते बंद कर देंगे और पैसे छीन लेंगे। उनकी सरकार ने हर गांव में बिजली पहुंचाई, वे बिजली कनेक्शन कटवा कर फिर अंधेरा कर देंगे। उनकी सरकार घर-घर पानी पहुंचा रही है, सपा-कांग्रेस वाले घर की पानी की टोंटी भी खोल कर ले जाएंगे।