इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह के सैन्य अधिकारी की मौत

Hezbollah military officer killed in Israeli air strike

बेरूत, 18 जुलाई: दक्षिण-पश्चिम लेबनान के जिबल अल-बुत्म में गुरुवार को इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्ला के एक सैन्य अधिकारी की मौत हो गई। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने लेबनानी सैन्य सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि इजरायली ड्रोन ने एक कार पर तीन मिसाइलें दागीं। यह हमला सिद्दीकिन और जिबकिन शहरों के बीच जिबल अल-बुत्म इलाके में किया गया।हमले में कार चला रहे हसन मुहन्ना की मौत हो गई। वह एक स्थानीय सैन्य अधिकारी था जो दक्षिणी लेबनान में पश्चिमी सीमा पर सैन्य गतिविधियों में शामिल था।
सूत्रों ने बताया कि इजरायली ड्रोनों और लड़ाकू विमानों ने गुरुवार को दक्षिणी लेबनान के पांच गांवों और शहरों पर सात हमले किये। इसमें दक्षिणी लेबनान के जेजिन इलाके में हमला भी शामिल है।पिछले साल 8 अक्टूबर को हमास के साथ हिजबुल्लाह द्वारा इजरायल की सीमा के भीतर किये गये औचक हमले के बाद से ही इजरायल-लेबनान सीमा पर तनाव है। उस हमले में 1200 लोगों की मौत हुई थी और इजरायल से 200 से अधिक लोगों को बंधक बनाया गया था।

Related Articles

Back to top button