Azamgarh news:कागज पर सीमित है तरवा ,पल्हना का मनरेगा कार्य
मेहनगर,तरवा, पल्हना ब्लाकों पर मनरेगा के धन का दुरुपयोग:रमाकांत मिश्र
उपमुख्यमंत्री से शिकायत कर होगी जांच
मेंहनगर (आजमगढ़ ) विकास खंड मेंहनगर ,पल्हना ,तरवा में मनरेगा योजना के धन का हो रहा दुरूपयोग। भाजपा के क्षेत्रीय संयोजक रमाकांत मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि विकास खंड तरवा ,पल्हना में तीन वर्ष पूर्व मनरेगा के तहत सड़क निर्माण से लेकर अन्य कार्यों को कागज पर किया गया है,जांच के नाम पर अधिकारी कर्मचारी द्वारा खाना पूर्ति किया गया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भाजपा नेता श्री मिश्रा से किया। गम्भीरता से लेते हुए श्री मिश्र ने कहा इसकी जानकारी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से किया जायेगा तथा दोषी के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन दिया। मनरेगा मजदूरों से कार्य न कराकर जेसीबी मशीन से कराकर सिर्फ कागजों में मजदूर सीमित है जिस पर लगे रोक , जबकि कागजो तक इंडिया मार्का -2 रिबोर के नाम पर काफी धन उगाही कर प्रशासनिक अधिकारियों की मिली भगत से बंदर बाट किया जा रहा है। उदहारण स्वरूप विकास खंड पल्हना के पोखरी खुदाई का भुगतान मेंहनगर के ग्राम पंचायत खेवसीपुर में अधिकारियों की मिली भगत से किया गया है, जो बिना खुदाई के भुगतान कराया गया है ,साथ ही ग्राम पंचायतो में एक ही कार्य को अलग-अलग नामों से दिखाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है ,ग्राम पंचायतो में बहुत ऐसे कार्य हैं जो कागजों तक सीमित हैं , जिनका फर्जी तरीके से भुगतान कराया गया है ।