पुरानी स्कूल में लेखपाल ने अपशिष्ट पदार्थ के लिए भवन की कर दी पैमाइश से दो पक्षों में तनाव, ग्राम प्रधान पर लगाया है गंभीर आरोप
रिपोर्ट सुरेश पांडे
दुल्लहपुर गाजीपुर।दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जमासडा गांव में मुरारी राम का पुरानी इंटर एवं चिल्ड्रेन स्कूल तथा स्कूल के एक तरफ विगत दिनों गांव में कूड़ा घर बनाने के लिए क्षेत्र
के लेखपाल और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने पहुंचकर भूमि की पैमाइश कर दी। और जेसीबी से वही गड्ढे खुदाई कर दी जिसके बाद विपक्ष के मुरारी राम सहित आजाद समाज
पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष दिनेश बौद्ध, विकास राव शहीद दर्जनों की संख्या में दलित समाज के लोग जुट गए। और विद्यालय की भूमि पर गलत तरिके से अति क्रमण करने का
आरोप लगाकर उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह को आवेदन दी। साथ ही दुल्लहपुर थाने पर तहरीर दी। प्रधान प्रतिनिधि सिहागड़ यादव ने कहा की ग्राम समाज की जमीन स्कूल के
बगल में खाली पड़ी हुई है और कूड़ा घर बनाने के लिए लेखपाल ने पैमाइश किया है। सरकारी कार्य में कुछ लोग बाधा डाल रहे हैं जिसको उच्च अधिकारी को संज्ञान में
आवेदन दिया गया है। रात में कुछ लोग बॉस बल्ली से अतिक्रमण कर रहे तहे पुलिस ने पहुंचकर लोगों को समझाया है।