आजमगढ़ के मखदुमपुर में ट्रैक्टर बाइक की टक्कर से एक की मौत,एक गंभीर

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के सहेला गांव से गुजरे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सर्विस लेन पर बुधवार की देर शाम ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक किशोर की मौत हो गई तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया( A tractor and a bike collided on the Purvanchal Expressway service lane passing through Sahela village in Pawai police station area of ​​Azamgarh district late Wednesday evening. One teenager died while another was seriously injured in the accident)पवई थाना के मकदूमपुर गांव निवासी अभिषेक राजभर 14 बुधवार को पड़ोसी शक्ति राजभर के साथ बाइक से मालीपुर गया था। मालीपुर से धान की नर्सरी लेकर दोनों किशोर बाइक से वापस घर लौट रहे थे। शाम साढ़े छह बजे वे सहेला गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सर्विस लेन पर पहुंचे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर से बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में अभिषेक व शक्ति घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी पवई भेजी। जहां डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। वहीं शक्ति का इलाज चल रहा है। मृतक अभिषेक के एक बहन और एक भाई बताए गए है,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button