सुल्तानपुर में डकैती के मामले में एक और एनकाउंटर,STF ने अब किया अनुज प्रताप सिंह को ढेर

Uttar Pradesh Police has achieved a big success in the case of robbery at Bharat Jewelers shop in Sultanpur. Actually, an encounter took place between the STF of UP Police and the accused related to the robbery in Achalganj police station area in Unnao district.

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के भारत ज्वैलर्स की दुकान में हुई डकैती के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, यूपी पुलिस की एसटीएफ और डकैती से संबंधित अभियुक्तों के बीच उन्नाव जिले में अचलगंज थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई । इस एनकाउंटर में अनुज प्रताप सिंह नाम के आरोपी की मौत हो गई है। वहीं, एक आरोपी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया है।

कैसे हुआ एनकाउंटर?
एसटीएफ लखनऊ की टीम के साथ हुए एनकाउंटर में एक आरोपी घायत तो दूसरा फरार हो गया था। घायल बदमाश की शिनाख्त अनुज प्रताप सिंह पुत्र धर्मराज सिंह निवासी ग्राम जनापुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी के रूप में की गई। उसे इलाज के लिए 108 एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल भेजा गया जहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया जिला अस्पताल में अभियुक्त को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।कुछ ही दिनों पहले पुलिस की टीम ने इस लूट के मामले में डकैतों के पास से लूट से ज्यादा सामान रिकवर कर लिया है। मास्टरमाइंड की निशानदेही पर 4 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। लूट का सारा सामान बरामद कर लिया गया है जिसमें सवा दो किलो सोना, 20 किलो चांदी और कैश भी जब्त किया गया है। पकड़े गए चारों आरोपी विवेक सिंह, दुर्गेश सिंह, अरविन्द यादव और विनय शुक्ला के पास से गहने और कैश रिकवर किए गए हैं। मास्टरमाइंड विपिन सिंह ने वारदात के अगले ही दिन सरेंडर कर दिया था।सुल्तानपुर शहर के ठठेरी बाजार में लूटपाट के आरोपी मंगेश यादव का बीते दिनों एनकाउंटर हो गया था। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस एनकाउंटर को लेकर सवाल खड़ा किया था और इसे फर्जी एनकाउंटर बताया था। अखिलेश ने आरोप लगाया था कि मंगेश की जाति देखकर उसे सटाकर गोली मारी गई थी।Mastermind Vipin Singh surrendered the very next day of the incident. Mangesh Yadav, accused of looting in Thatheri Bazaar of Sultanpur city, was killed in an encounter a few days ago. SP chief Akhilesh Yadav had raised questions about this encounter and called it a fake encounter. Akhilesh had alleged that Mangesh was shot at close range considering his caste.Mastermind Vipin Singh surrendered the very next day of the incident. Mangesh Yadav, accused of looting in Thatheri Bazaar of Sultanpur city, was killed in an encounter a few days ago. SP chief Akhilesh Yadav had raised questions about this encounter and called it a fake encounter. Akhilesh had alleged that Mangesh was shot at close range considering his caste.

Related Articles

Back to top button