जिला सैनिक बन्धु की बैठक 30 नवम्बर को। 

 

विनय मिश्रा जिला संवाददाता।

देवरिया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल डॉ. सुधाकर त्यागी (अप्रा) ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान हेतु जिला सैनिक बन्धु की बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक 30 नवम्बर, 2024 (शनिवार) को दोपहर 1 बजे, कलेक्ट्रेट सभागार, देवरिया में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होगी।

इस बैठक में सैनिक बन्धु के सभी सरकारी और गैर-सरकारी सदस्य प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों से आग्रह किया है कि वे अपनी समस्याओं को लिखित रूप में प्रस्तुत करें। प्रार्थना पत्र 27 नवम्बर, 2024 तक कार्यालय में दो प्रतियों में जमा करना आवश्यक है।

कर्नल डॉ. सुधाकर त्यागी ने यह भी अपील की है कि पूर्व सैनिक और उनके आश्रित समय पर बैठक में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button