Azamgarh :जिला कृषि अधिकारी ने आज सगड़ी की  खाद की दुकानों पर मारा छापा भर सात सैंपल 

जिला कृषि अधिकारी ने आज सगड़ी की  खाद की दुकानों पर मारा छापा भर सात सैंपल 

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव

आज दिनांक 28.10.2024 उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पर जिलाधिकारी  नवनीत सिंह चहल द्वारा जिला कृषि अधिकारी डॉ0 गगन दीप सिंह की अध्यक्षता में जनपद के सगड़ी तहसील के क्षेत्र के अंतर्गत खाद की दुकानों पर छापेमारी की कार्यवाही कराई गई। छापेमारी के दौरान कुल 07 खाद के नमूने गृहीत किए गए जिनका विवरण निम्न है।

1. राय उर्वरक केंद्र, भीम बर, 01 डीएपी, 01 एसएसपी
2. प्रांजल कृषि सेवा केंद्र, चालाक पुर, 01डीएपी, 01एपीएस
3. इमाममुद्दिन खाद विक्रेता, चांद पट्टी, 01डीएपी, 01एसएसपी
4. जोगेंद्र उर्वरक भंडार, भीम बर, 01डीएपी
नमूना

आज दिनांक 28.10.2024 को तहसील सगड़ी क्षेत्र के अंतर्गत खाद के दुकानदारों का निरीक्षण किया गया तथा सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि खाद पॉइंट ऑफ सेल (पोस) मशीन से ही बिक्री किया जाए तथा स्टॉक रजिस्टर एवं विक्री रजिस्टर प्रतिदिन पूर्ण किया जाए। स्टॉक एवं बिक्री रजिस्टर अपूर्ण होने पर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध लाइसेंस निलंबित करते हुए कठोर कार्यवाही की जाएगी।साथ ही निर्देशित किया गया कि खाद निर्धारित दर पर ही बिक्री होनी चाहिए। डीएपी का निर्धारित दर है 1350 रुपए प्रति 50 किग्रा0 बोरी तथा यूरिया का निर्धारित दर है 266.50 रूपए प्रति 45 किग्रा0 बोरी।

किसी भी प्रकार की समस्या के लिए किसान सहकारी समितियों के अधिकारी के मोबाइल नंबर 08527436613 तथा जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के मोबाइल नंबर 09450753720/09453072429/07839882455 पर संपर्क कर अपनी कठिनाई/परेशानी का निस्तारण आसानी से करा सकते हैं।खाद खरीदने के लिए आधार कार्ड एवं खतौनी अनिवार्य है। साथ ही जिलाधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया कि जनपद में खाद की सप्लाई जारी रहेगी, किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने पाएगी। किसान किसी भी प्रतिष्ठान पर भीड़ ना लगाएं और नाही कानून व्यवस्था को हाथ में ले।आज दिनांक 28.10.2024 को जनपद के सगड़ी क्षेत्र में खाद की दुकानों का निरीक्षण किया गया तथा निम्नलिखित 06 खाद के दुकानदारों का लाइसेंस, स्टॉक एवम बिक्री रजिस्टर अपूर्ण रखने, पॉइंट ऑफ़ सेल मशीन में स्टॉक उपलब्ध होने परंतु भौतिक रूप से गोदाम पर उर्वरक नहीं अथवा कम पाए जाने पर तथा जबरदस्ती जिंक वितरण करने के कारण खाद के दुकानदारों का लाइसेंस निलंबित किया जा रहा है। इनकी सूची निम्न लिखित है।

1. गौरव कृषि सेवा केंद्र, वरना पुर
2. ॐ कृषि सेवा केंद्र, भीम बर
3. मालवीय उर्वरक भंडार, बीम बर
4. मंसूर खाद भंडार, चांद पट्टी
5. मौर्या बीज भंडार, चांद पट्टी
6. दर्शिल वर्मा खाद भंडार, चांद पट्टी

जनपद के समस्त खाद के दुकानदारों को निर्देशित किया जाता है कि कोई भी दुकानदार निर्धारित दर से अधिक दर पर उर्वरक बिक्री ना करे तथा सभी दुकानदार अपने-अपने पॉइंट ऑफ सेल मशीन को चेक कर ले यदि उनके पॉइंट ऑफ सेल मशीन में किसी भी प्रकार का उर्वरक का स्टॉक उपलब्ध है तो उसको नियमानुसार खारिज कर दें अन्यथा संबंधित दुकानदार का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।।

Related Articles

Back to top button