राहुल गांधी के विरुद्ध की गई टिप्पणी निंदनीय: हसनैन 

कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा डीएम को 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

ज्ञानपुर,भदोही। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रमाशंकर बिंद के नेतृत्व में सोमवार को कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा व उसकी सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पर कार्रवाई करने के लिए राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।

इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मो.हसनैन अंसारी ने कहा कि सदन में जिस प्रकार से विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा व उसकी सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई है। वह बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा कर उनके द्वारा सिर्फ व सिर्फ माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा व उसकी सहयोगी दलों के नेता समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर ऐसे नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष माबूद खां ने कहा कि राहुल गांधी के ऊपर किया गया अभद्र टिप्पणी निंदनीय है। ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

इस मौके पर विमलेश पाल, महबूब खां, रेहान नवाज व संतोष पाल आदि कांग्रेसी प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

 

चित्र परिचय: जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते कांग्रेसी।

Related Articles

Back to top button