विशाल मद्धेशिया को मिला राष्ट्रीय सेवारत्न अवार्ड 2024
विशाल मद्धेशिया ने किया 18 वा रक्तदान।
जिला संवाददाता
देवरिया । प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में 21 व 22 सितम्बर को रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन एवं मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति अयोध्या उ0प्र0 द्वारा गणपति गेस्ट हाउस नाका हनुमानगढ़ी अयोध्या में आयोजित राष्ट्रीय रक्तदान महाकुंभ व राष्ट्रीय सेवारत्न अवार्ड 2024 सम्मान समारोह में निफा देवरिया एवम स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी (यूथ ब्रिगेड) के रक्तवीर सदस्य विशाल मद्धेशिया ने इस आयोजन में देवरिया जनपद के प्रतिनिधित्वकर्ता के रूप में अपना 18 वा रक्तदान किया ।
पिछले कई वर्षों से संस्था के सक्रिय रक्तवीर सदस्य के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए विशाल अपने जनपद सहित अन्य जनपदों में नियमित रक्तदान करते हुए मरीजों का जीवन बचाने का कार्य करते आ रहे हैं ।
रक्तदान जैसी मानव सेवा सहित अन्य सामाजिक योगदान को देखते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केरल व नागालैंड के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार एवम विशिष्ट अतिथि भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान अशोक ध्यानचंद 1980 में भारत को ओलंपिक पदक दिलाने वाले (हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के सुपुत्र), डा0 अंजू सिंह महारानी सिंगरा मऊ (जौनपुर), निफा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार दूबे, कार्यक्रम आयोजक आकाश गुप्ता सहित अन्य अतिथियों ने राष्ट्रीय सेवारत्न अवार्ड 2024 व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।
विशाल मद्धेशिया को यह सम्मान मिलने पर निफा देवरिया व यूथ ब्रिगेड सहित पूरे जिले से लोगों ने बधाई दिया ।