आजमगढ़:हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ न्यू लोटस इंस्टिट्यूट का उद्घाटन समारोह

Azamgarh: Inauguration ceremony of New Lotus Institute concluded with cheers

रिपोर्टर रोशन लाल

आजमगढ़ जिला के नगर पालिका परिषद बिलरियागंज अंतर्गत स्थित इस्माइलपुर गोरिया में शुक्रवार को न्यू लोटस इंस्टिट्यूट संस्था का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया था । जो देर् रात हर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सगड़ी नरेंद्र गंगवार ने कहा कि बच्चे भविष्य के कर्णधार हैं और इन बच्चों को एक मजबूत स्तंभ बनाने में विद्यालय की बहुत बड़ी भूमिका होती है। विद्यालय परिवार द्वारा ही इन बच्चों को अच्छी-अच्छी शिक्षा देकर एक मजबूत स्तंभ बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक वृक्ष का फल जितनी जगह पड़ेगा उतना ही जगह एक नया वृक्ष पैदा होगा और उन वृक्षों से निकलने वाली हर शाखों पर अधिकतर फल पैदा होंगे।उसी तरह विद्यालय से निकलने वाले बच्चे भी अनेक जगह पर जाकर अनेक पदों पर बैठकर अपनी अपनी जिम्मेदारियां को संभालते हैं। ओर आवश्यकता अनुसार वहां की अच्छी से अच्छी दशा और दिशा को बनाते हैं। इस मोके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा गीत संगीत डांस जोक्स समाज और देश पर अधातित नाटक प्रस्तुत करके दर्शकों को भाव बिहोर करदिया। तथा खूब तालिया बटोरी।
इस मौके पर सर्वोदय पब्लिक स्कूल हरिबंस हरिवंशपुर आजमगढ़ के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख व प्रतिनिधि रमेश यादव,अभिशेख सिंह ,दिलवर यादव , दुर्गा प्रसाद गुप्ता, मिर्जा दिलसेर सपा प्रवक्ता चंचल यादव , भाजपा मंडल अध्यक्ष हरैया सुधीर राय,साहित आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्क्रम मे आनेवाले हर मेहमानों अगवानी संदीप चौरसिया करते थे।तो संतोष चौेरसिया द्वारा स्टेज पर बुलाकर उन्हें माल्यार्पण उन्हे सम्मानित किया जाता था।

Related Articles

Back to top button