महिला ने लगाया धमकी का आरोप,पीड़ित महिला विगत कई दिनों से न्याय के लिए थाने और तहसील का काट रही चक्कर ,थानाध्यछ ने कहा जाँच जारी है

The woman alleged threats, the victim has been making rounds of the police station and tehsil for justice for the past several days, the SHO said the investigation is ongoing

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़:रौनापार थाना क्षेत्र के बनावे बाजार गोसाई गांव निवासी निषाद फातिमा पत्नी अफरोज आज फिर रौनापार थाने पर पहुंची और बताया कि हमारे पति द्वारा 56 कड़ी जमीन ममता चौरसिया पत्नी संतोष चौरसिया और उषा पटेल पत्नी अभय पटेल को मार्च 2023 में बैनामा किया गया था। उपरोक्त लोगों ने 56 कड़ी की जगह 100 कड़ी जमीन कब्जा कर लिया है। जिस पर चार दीवाली का निर्माण कर लिया गया है । फिर भी और कब्जा करने की नीयत से दीवाल तोड़कर मुझ पीड़ित महिला को फसाया जा रहा है। और जान से मारने की पूरे परिवार को धमकी दी जा रही है। जान से मारने की धमकी व न्याय की गुहार लेकर पीड़ित परिवार थाना तहसील का चक्कर काट रहा है ।पीड़ित महिला निषाद फातिमा ने बताया कि इस संबंध में तहसील सगड़ी में बंटवारा दाखिल किया गया है और उपरोक्त को कहा गया कि राजस्व टीम बुलाकर अपनी जमीन कब्जा कर लें। परंतु वह गलत नीयत से जमीन कब्जा करने के आतुर हैं और हम सबको फसाना चाहते हैं । इस संबंध में थाना अध्यक्ष रौनापार अनुपम जायसवाल से पूछा गया तो उहों ने बताया कि इस संबंध मे संतोष चौरसिया का कहना है कि वादी गड़ खुद हमारी दिवार तोड़ कर हमे फर्जी मुकदमों मे फ़साना चाहते हैँ। आगे एस ओ ने कहा कि यह आरोप प्रत्यारोप एक जाँच का विषय है।जो कि जाँच करने पर ही सच्चाई सामने आएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button