आजमगढ़:दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में दिनांक 29 जून, 2024 को आयोजित किया जाएगा,विद्यालयों में दानवीर भामाशाह पर चित्रकला, प्रश्नोत्तरी, निबंध आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन जनपद स्तर पर किया जाए तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को समारोह में सम्मानित किया जाएगा
Azamgarh: The birthday of Danveer Bhamashah will be celebrated as Trader Welfare Day on June 29, 2024. Painting, quiz, essay etc. competitions on Danveer Bhamashah will be organized in schools at Janapad level and the participants who performed well will be celebrated will be awarded in
रिपोर्ट: राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़ :मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना ने बताया है कि शासन द्वारा दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस 29 जून को राज्य सरकार द्वारा व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में जनसहभागिता के साथ मनाये जाने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त आयोजनों हेतु संस्कृति विभाग, उ०प्र० को नोडल विभाग तथा राज्य कर विभाग को आयोजनकर्ता विभाग नामित किया गया है। उन्होने बताया कि जनपद स्तर पर हरिऔध कला केन्द्र में समस्त कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
उन्होने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में दिनांक 29 जून, 2024 को आयोजन कराया जाना है।
उन्होने बताया कि व्यापारी कल्याण दिवस की सार्थकता के दृष्टिगत राज्य कर विभाग/एम०एस०एम०ई०/नगरीय विकास विभाग/ग्राम्य विकास विभाग/औद्योगिक विकास विभाग अपने उद्यमियों, व्यवसायियों व स्वयं सहायता समूहों द्वारा इस अवसर पर ओ०डी०ओ०पी० के स्टाल लगाते हुए उत्पादों के प्रचार-प्रसार एवं विक्रय का कार्य किया जाये तथा प्रदर्शनियां भी लगायी जायेंगी। औद्योगिक विकास विभाग द्वारा प्रदेश में पूंजी निवेश करने वाले उद्यमियों का चयन कर उनका सम्मानित किया जायेगा।
जनपद में महान दानवीर भामाशाह की जीवन यात्रा से सम्बन्धित अभिलेखों की प्रदर्शनी का आयोजन सभी कार्यक्रम स्थलों पर किया जाये। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्वरांजलि/संगीत/ भामाशाह पर नृत्य नाटिका, नाटक के साथ स्थानीय कला संस्कृतिपूर्ण आयोजन कराये जायेंगे। विद्यालयों में दानवीर भामाशाह पर चित्रकला, प्रश्नोत्तरी, निबंध आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन जनपद स्तर पर किया जाए तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को समारोह में सम्मानित किया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि उक्त आयोजन सम्बन्धित जनपद के व्यापारी कल्याण मण्डल व्यापारिक संगठनों तथा अन्य व्यापार मण्डल/संगठनों के सहयोग से किया जाए, ताकि महान भामाशाह की कल्याण भावना को अधिक से अधिक जन सामान्य व युवाओं के बीच प्रसारित किया जा सके। उन्होने कहा है
कि व्यापारी कल्याण दिवस के अवसर पर जनपद में व्यापारी अपने प्रतिष्ठान/फर्म/कम्पनी पर व्यापारी कल्याण दिवस मनाये तथा व्यापारी कल्याण दिवस के होर्डिंग्स, बैनर आदि संस्कृति विभाग, उ०प्र० की वेबसाइट से डाउनलोड कर प्रदर्शित करें तथा अपने प्रतिष्ठान के बाहर यथासम्भव मिष्ठान, शर्बत, फल आदि का वितरण कर सकते हैं।