मऊ:त्योहारों को सौहार्दपूर्ण ढंग से दुसरे के सम्मान देते हुए मनाए: कोतवाल राजकुमार सिंह
घोसी कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते कोतवाल राजकुमार सिंह।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी। घोसी कोतवाली के परिसर में बुधवार को कोतवाल राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में होली के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रधान, सभासद, डीजेसंचालको की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक सम्पन हुई। ।जिसमें होली जुलूस के रुट मार्च,डीजे आदि को लेकर जानकारी प्राप्त करने के साथ कोतवाल एवं इओ अनिल कुमार द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया।मौक़े पर उपस्थित लोगों से जनहित की समस्याएं सुनकर समाधान करने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया।साथ ही उपस्थित लोगों को निर्देश दिया गया कि किसी भी हाल में नई परम्परा कायम नही होनी चाहिए।कोतवाल राजकुमार सिंह ने कहाकि सभी पर्व हमें आपसी भाईचारगी एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए । पर्वो का आनन्द तभी होगा जब सभी लोगों की सहभागिता हो।यदि पर्व को सकुशल सम्पन्न करने में कोई बाधा डालता है तो उसके साथ सख्ती से निपटा जायेगा।जोभी कार्यक्रम हो पहले की तरह ही होना चाहिए।नई परम्परा कायम नही होनी चाहिए।अफवाहों पर ध्यान न दे।ऐसे लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है ।जल्द ही उनके साथ कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।अधिषासी अधिकारी अनील कुमार ने कहाकि अमन एवं शांति के साथ आप पर्वों को मिलजुल कर मनाये।यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो उसे सूचित करें।नगर पंचायत द्वारा समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
नगर पंचायत अध्यक्ष मुन्ना गुप्ता ने कहा कि घोसी में हमेशा शांति और सौहार्द का माहौल रहा है।हम सभी भाईचारे को कायम रखे गे।इस अवसर पर अध्यक्ष मुन्ना गुप्ता,कोतवाल राजकुमार सिंह, जेई अजय त्रिवेदी, अभय तिवारी,अब्दुल मन्नान खान,अरविंद पाण्डेय,गुड्डन श्रीवास्तव, फिरोजतलवार ,फहीम उर्फ़ मुन्ना,प्रधान राजेन्द्र यादव, बरखू निषाद, गोपाल साहनी,इफ्तेखार अहमद,सम्पत मौर्य ,प्रवीर शर्मा,डा नागेंद्र सिंह,प्यारेलालभारद्वाज आदि उपस्थित रहे।