चेस ओलंपियाड​​​​​​​ विजेताओं से मिले पीएम मोदी, खिलाड़ियों ने दिया खास गिफ्ट

PM Modi met the Chess Olympiad winners, players gave them special gifts

नई दिल्ली:। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास पर शतरंज ओलंपियाड में स्वर्णिम इतिहास रचने वाली भारतीय टीमों से मुलाकात की। इस मुलाकात का वीडियो सामने आया है।

पीएम मोदी ने पिछले रविवार को बुडापेस्ट में शतरंज ओलंपियाड-2024 में ओपन सेक्शन वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली पुरुष और महिला दोनों टीमों से खास मुलाकात की। ओलंपियाड के 97 साल के इतिहास में पहली बार भारत ने दोनों कैटेगरी में गोल्ड जीते हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय टीम ने पीएम मोदी को शतरंज बोर्ड गिफ्ट किया। मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने आर. प्रागनानंदा और अर्जुन एरिगैसी का चेस मैच देखा। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत भी की। पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान सभी खिलाड़ी बेहद खुश नजर आए। पीएम मोदी ने सभी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।

भारतीय महिला टीम से वैशाली रमेश बाबू, डी हरिका, तानिया सचदेवा, दिव्या देशमुख और वंतिका अग्रवाल शामिल थीं। जबकि, पुरुष टीम से आर. प्रागनानंदा, अर्जुन एरिगैसी, डी. गुकेश, हरिकृष्ण और विदित गुजराती पीएम मोदी से मिलने पहुंचे।

इस पहले, पीएम मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दोनों टीमों को बधाई दी और कहा कि दोनों टीमों की ऐतिहासिक सफलता भारतीय खेलों में एक नया अध्याय जोड़ती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “भारत के लिए ऐतिहासिक जीत, क्योंकि हमारे शतरंज दल ने 45वें फिडे शतरंज ओलंपियाड में जीत हासिल की है। भारत ने शतरंज ओलंपियाड में ओपन और महिला दोनों श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीता है। हमारी शानदार पुरुष और महिला शतरंज टीमों को बधाई। यह उल्लेखनीय उपलब्धि भारत के खेल पथ में एक नया अध्याय जोड़ती है। उम्मीद है कि यह सफलता शतरंज के प्रति उत्साही लोगों को खेल में नए मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी।”

45वां चेस ओलंपियाड हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में खेला गया, जिसमें 195 देशों की 197 पुरुष टीमों ने और 181 देशों की 183 महिला टीमों ने हिस्सा लिया था।

Related Articles

Back to top button