दिव्यांग बच्चों के पैरंट काउंसिल का किया गया आयोजन
कार्यक्रम में 49 दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों ने किया प्रतिभाग
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत ब्लॉकस्तरीय एनवायरमेंट प्रोगाम के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के पैरंट काउंसलिंग का प्रथम काउंसलिंग बुधवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र में आयोजित किया गया। जिसमें 49 अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने किया।
इस दौरान उन्होंने दिव्यांग बच्चों के चौमुखी विकास पर प्रकाश डाला। वहीं डॉ.जयप्रकाश सिंह द्वारा दिव्यांगता के प्रकार, लक्षण और बचाव के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। रिसोर्स पर्सन अनिल कुमार वर्मा, सहायक अध्यापक चेतनीपुर व श्याम बहादुर यादव स्पेशल एजुकेटर सुरियावां द्वारा अपने जीवन के संघर्ष को प्रेरणा स्वरूप बताया। स्पेशल एजुकेटर मनोज कुमार सिंह, विवेक पाठक, विजय कुमार मौर्य द्वारा बच्चों को दिए जाने वाले उपकरण,
दिव्यागता प्रमाण पत्र तथा दिव्यांग को दिए जाने वाले लाभ तथा शिक्षा में आने वाली चुनौतियां एवं उनके समाधान के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। तत्पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अभिभावकों से आगामी काउंसलिंग में अपने विचारों को रखने के लिए प्रेरित करते करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।