भिवगणमान्यानसभा पूर्व के अपक्ष उम्मीदवार रूपेश म्हात्रे की पहली जनसभा में मानवीय जन शैलाब
Rupesh Mhatre, the independent candidate of Bhivaganmanyan Sabha, performed humanely in the first public meeting
हिंद एकता टाइम्स भिंवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी पुर्व विधान सभा चुनावी क्षेत्र की लडा़ई अब दिलचस्प और एतिहासिक मोड़ लेती जा रही है। राजनीतिक समीकरण भी तेजी से बदलती जा रही है। भिवंडी पूर्व विधान सभा के पुर्व विधायक तथा वर्तमान में होने वाले चुनाव लड़ रहे अपक्ष उम्मीदवार रूपेश म्हात्रे की पहली जनसभा में उपस्थित हजारों की संख्या राजनितिक गलियारों में हलचल मचा दिया है। अपक्ष उम्मीदवार रुपेश म्हात्रे अपने समर्थको का धन्यवाद आदा करते हूए अपनी चुनावी दावेदारी के जीत का ऐलान कर दिया है।
रुपेश म्हात्रे के समर्थन में महिलाओं, युवाओें, वरिष्ठ नागरिकों, का समावेश था। बुलाई गई पहली चुनावी जन सभा में उमडा़ मानवीय जन शैलाब में समर्थन देने के लिए हर वर्ग के लोंगो नें अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बुलाई गई पहली चुनावी जन सभा में कुर्सियां कम पड़़ जाने पर उनके समर्थक जमीन पर बैठ कर उनका उत्साह बढा़ते हुए समर्थन दिया। मुस्लिम महिलाओं और युवा मतदाताओं की भारी उपस्थिति ने राजनितिक गलियारों में हलचल मचा दिया है। सभी दलों के वोट बैंक में सेधमारी करते हुए अपनी लोक प्रियता का परिचय देते हुए रुपेश म्हात्रे ने कहा कि हम पहले भी आपके साथ थे। आजभी आपके साथ हैं, और कलभी आपके साथ रहेंगें। इस सभा में तेलुगु समुदाय के लोगों ने भी भारी संख्या में अपना समर्थन दिया। तेलुगु समुदाय के नेता संजय भास्कर ने मंच से रूपेश म्हात्रे का साथ देने का वाकयदा ऐलान भी कर दिया।
राकांपा भिवंडी शहर महिला अध्यक्षा नें कहा कि रूपेश म्हात्रे जी हमेशा हमारे सुख-दुख में साथ खड़े रहे। उन्होनें कभी भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं करते हैं। उनकी लडा़ई गरीबों, मजदूरों और हमारे लिए सदैव रही हैं। वहीं कार्यकर्ता ताबरेज हाफिज ने कहा हम सभी लोग रुपेश जी को टिकट न मिलने से निराश थे। लेकिन आज यह भीड़ बता रही है कि जीत हमें पहले ही मिल चुकी है। कांग्रेस के पुर्व सांसद सुरेश टावरे ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि सपा ने भिवंडी में उम्मीदवार उतारे है। लेकिन हमने तय किया है कि हम स्थानीय भूमिपुत्र रूपेश म्हात्रे का ही साथ देंगे आज भिवंडी को एक अच्छे छविवाले नेता की जरुरत है जो शहर का विकाश कर सके और जो हमेशा यहां रह कर लोंगों का ध्यान रखें। रूपेश म्हात्रे ने सभा में जोर देकर कहा हमने कभी दल नहीं बदला बल्कि हमेशा निष्ठा के साथ पक्ष का काम किया। आज भिवंडी में किए गए विकास कार्य हमारे सामने है। चाहे वह मानकोली उड़ान पुल हो या कल्याण रोड का छत्रपति शिवाजी महाराज पुल। हमने केवल प्रचार नहीं किया बल्कि जमीन पर काम करके दिखाया है। जातीय ध्रुवीकरण को रोकने के लिए यह लड़ाई लड़नी होगी और यह दिखाना है कि हमसब एक हैं। और खुशखबरी यह है कि हम इस चुनाव में विजयी होंगे। सभा में कांग्रेस के पूर्व सांसद सुरेश टावरे, शिवसेना के वरिष्ठ नेता सोनिया पाटील, कुंदन पाटील, मनोज गगे, मोहन वल्लाल, सुंदर नाईक, तुफैल फारूकी समेत भिवंडी मनपा के कई पुर्व नगर सेवक, कई सामाजिक संघटन, कई सार्वजनिक मंडल उत्तर भारतीय समाज के सामाजिक कार्य कर्ता के अलावां कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस जोशीले माहौल ने यह संकेत दे दिया है कि १३७ भिवंडी विधान सभा की चुनावी लड़ाई बेहद दिलचस्प और एततिहासिक होगी।