आजमगढ़:पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा थाना देवगांव और थाना मेहनगर का किया गया वार्षिक निरीक्षण
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा थाना देवगांव और थाना मेहनगर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा निम्न दिशा-निर्देश दिया,निरीक्षण थाना देवगांव*:- पुलिस अधीक्षक आजमगढ़* द्वारा थाने पर पहुंचकर गार्द की सलामी ली गयी, तथा सलामी गार्द की उच्च कोटि का टर्न आउट पाये जाने पर गार्द को पुरस्कृत किया गया।थाना कार्यालय के अभिलेखों (भूमि विवाद रजिस्टर, महिला उत्पीडन रजिस्टर, बीट बुक, जन सुनवाई रजिस्टर आदि) का निरीक्षण किया गया।थाना परिसर की साफ-सफाई ठीक मिली।अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के फलस्वरूप विगत वर्ष की तुलना में अपराध में कमी आयी है। थाने के ग्राम प्रहरियों (चौकीदारों) को साफा प्रदान कर वार्ता की गयी। वही थाना मेहनगर मे थाना कार्यालय के अभिलेखों (भूमि विवाद रजिस्टर, महिला उत्पीडन रजिस्टर, बीट बुक, जन सुनवाई रजिस्टर आदि) का निरीक्षण किया गया।उ0नि0 अश्वनी कुमार मिश्रा को चौकी क्षेत्र के टाप टेन अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर के बारे में जानकारी न होने के कारण प्रारम्भिक जांच हेतु संम्बन्धित को निर्देशित किया गया।का0मु0 इलियास अली को न्यायालय आर्डर बुक रजिस्टर के रख रखाव व अद्यतन प्रविष्टि पाये जाने पर पुरस्कृत किया गया। जन सुनवाई में नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों (उ0नि0 रामअवध यादव, का0 ऋषि मुनि गौंड, म0आ0 रोशनी बोस) द्वारा जनसुनवाई रजिस्टर में प्रविष्टियां पूर्ण करने हेतु एवं प्रतिदिन संतुष्टि विषयक फिडबैक प्राप्त कर रजिस्टर में अंकित करनें के लिये पुरस्कृत किया गया।