यूपी में पांच IAS अधिकारियों के तबादले,देखे लिस्ट
यूपी में गुरूवार को पांच आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया हैं। आयुष घोटाले में नाम आने के बाद अपर मुख्य सचिव वित प्रशांत त्रिवेदी को हटा दिया गया है,(Five IAS officers were transferred in UP on Thursday. Additional Chief Secretary Finance Prashant Trivedi has been removed after being named in the AYUSH scam) उन्हें उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का अध्यक्ष बनाया गया है,इसके साथ ही कानपुर के मंडलायुक्त राजशेखर को सचिव कृषि के पद पर नियुक्त किया गया है,सहारनपुर के मंडलायुक्त लोकेश एम अब कानपुर के मंडलायुक्त होंगे,
(1)एसीएस वित्त प्रशांत द्विवेदी हटाये गए,
(2)दीपक कुमार को एसीएस वित्त का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया,
(3)कानपुर के मंडलायुक्त राजशेखर को सचिव कृषि बनाया गया,
(4)लोकेश एम कानपुर के नए कमिश्नर बने,
5. यशोद त्रषिकेश भास्कर को सहारनपुर का कमिश्नर बनाया गया,