School Reopen और टाइमिंग को लेकर बहुत महत्वपूर्ण है बलिया बीएसए का यह आदेश
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया ब्यूरो
ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय पुनः खुलने पर छात्र-छात्राओं के नामांकन वृद्धि तथा नियमित उपस्थिति के लिए स्कूल चलो अभियान संचालन को लेकर बीएसए मनीष कुमार सिंह ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।
बीएसए ने कहा है कि 28 जून, 2024 से विद्यालय पुनः खुलने पर विद्यालयों को बच्चों के अनुकूल तैयार करने के लिए 25 जून से अध्यापकों का विद्यालय आना अनिवार्य है। वहीं, 01 जुलाई से विद्यालय अपने नियमित समय प्रातः 8:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे की बजाय प्रातः 7:30 से 1:30 बजे तक संचालित होंगे। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करे।