Jaunpur news:करंट लगने से युवक की हुई दर्दनाक मौत
रिपोर्ट-शमीम
मड़ियाहूं। जौनपुर।स्थानीय नगर के सदरगंज उत्तरी मोहल्ला निवासी एक युवक की सोमवार की शाम अपने घर से कुछ दूरी पर करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्ला निवासी हरिशंकर मौर्या पुत्र लालजी मौर्या 35 वर्ष अपने घर से कुछ दूर सदरगंज पश्चिमी मोहल्ले में एक मकान का निर्माण करवा रहा था। वहीं पर पानी भरने हेतु टुल्लू पंप का कनेक्शन करने के दौरान करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन आनन-फानन में उसे इलाज हेतु निजी चिकित्सक के यहाँ ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी रही।