Azamgarh :मारपीट कर जान से जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
मारपीट कर जान से जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादी अभिनव त्रिपाठी पुत्र सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी ग्राम रघुनाथपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 20/04/2025 समय लगभग रात्रि 10.00 बजे के आस पास जब मै भवरनाथ के तरफ से जुनैदगज चौराहे से होते हुए लक्षिरामपुर हड्डी अस्पताल के पास मुड़ा था कि सामने से आते हुए एक मोटरसाईकल वाहन सख्या अज्ञात जिसपर 02 अज्ञात व्यक्ति सवार थे मेरी कार वाहन संख्या UP 50 CU 9003 मे टक्कर मार दिये मै जैसे ही बचाने के लिए गाड़ी से बाहर निकला इतने मे ही पास मे खड़े सन्नी यादव पुत्र अज्ञात निवासी रहमान अस्पताल व उनके कुछ 03 से 04 अज्ञात साथी दोनो मोटरसवारों के साथ मिलकर हाथ मे गैस सिलेन्डर लेकर जान से मारने के नियत से मेरे सर पर वार कर दिये, मै किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से हटा तो वही खड़े गैनेन्द्र पाठक पुत्र स्व0 लाल बहादुर पाठक निवासी ग्राम पठखौली उक्त लोगो ने ललकारते हुए बोला कि साले को जान से मार दो और इसकी गाड़ी जला कर राख कर दो इस उकसावे में आकर उक्त सभी लोग मिलकर उसी गैस सिलेंडर से ही मेरे गाड़ी मे तोड़फोड़ कर सारे शीशे तोड़ दिये और गाड़ी मे रखा पर्श जिसमे 10000(दस हजार) रूपये था चुरा लिये मार पीट मे मेरे गले की सोने की चैन व घड़ी मौके पर ही गायब हो गई,सभी लोग मुझे गाली व जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। उक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर दि. 15.4.25 को मु0अ0सं0-193/2025 धारा- 3(5),115(2),352,351(3),109,131,324(2),303(2) बीएनएस थाना कोतवाली आजमगढ़ दर्ज किया गया।
आज सोमवार को उ0नि0 अतीक अहमद मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त ज्ञानेन्द्र पाठक पुत्र स्व0 लाल बहादुर पाठक सा0 पठखौली थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र 29 वर्ष को समय करीब 11.50 बजे थाना कोतवाली गेट के उत्तरी छोर से गिरफ्तार किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।