दिल्ली में बड़े-बडे़ गैंग सक्रिय, इस हालत के लिए केंद्र सरकार और उपराज्यापल जिम्मेदार : सौरभ भारद्वाज

Big gangs are active in Delhi, the central government and the lieutenant governor are responsible for this situation: Saurabh Bhardwaj

 

नई दिल्ली:। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आईएएनएस से दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था इस समय काफी खराब है और इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की केंद्र शासित सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल जिम्मेदार हैं।

सौरभ भारद्वाज ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “आज दिल्ली के अंदर बड़े-बड़े गैंग सक्रिय हैं। यहां गैंगस्टर्स व्यापारियों से रोज फिरौती के पैसे मांग रहे हैं, रंगदारी के पैसे मांग रहे हैं और हजारों व्यापारी हैं जो इन लोगों को पैसा दे रहे हैं। इंटरनेशनल कॉल आती हैं जिसके बाद लोग डर के मारे लोग पैसा दे रहे हैं। जो पैसा नहीं दे रहे उनके यहां गोलियां चलाई जा रही हैं। कल मात्र 24 घंटे के अंदर नारायणा में एक शोरूम के ऊपर हमला हुआ। उनसे पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी जा रही थी।

 

उन्होंने आगे कहा कि महिपालपुर के अंदर एक होटल के ऊपर हमला हुआ। उनसे भी फिरौती के लिए पैसे मांगे जा रहे थे। ऐसे ही नागलोई के अंदर एक मशहूर मिठाई की दुकान है। वहां पर हमलावरों ने गोलियां चलाई है और फिरौती के लिए दीपक बॉक्सर के नाम की चिट फेंककर गए हैं।

 

ऐसे ही गुलाबी बाग में 4 किलो 400 ग्राम की सोने की लूट की गई। ग्रेटर कैलाश में 1 सप्ताह पहले एक जिम के मालिक को भी गोली मार दी गयी। सौरभ भारद्वाज के मुताबिक इतने वर्षों से दिल्ली में इतनी दहशत का माहौल कभी नहीं देखा गया है। दिल्ली में देश की संसद है सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली पीएम और राष्ट्रपति का आवास है सभी सांसदों का घर दिल्ली में है।

 

उन्होंने कहा, “इस तरीके की घटनाएं पहले दिल्ली में नहीं हुआ करती थी। आज यह हालत दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित केंद्र सरकार और उनके दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) ने कर दी है। एलजी को चाहिए कि दिल्ली सरकार के कामों में टांग अड़ाने के अलावा अपना काम भी करें। दिल्ली सरकार का काम होता है तो एलजी वहां निरीक्षण करने चले जाते हैं। वह पीडब्ल्यूडी के यहां चले जाते हैं, बाढ़ आती है तो चले जाते हैं। आपको अपने पुलिस थाने में भी जाना चाहिए और उनका निरीक्षण करना चाहिए। आप अब तक एक भी पुलिस थाने में निरीक्षण करने नहीं गए। इसका क्या कारण है? इसका मतलब आप चाहते ही नहीं कि वहां पर कुछ काम हो, आपको अपना काम करना चाहिए।”

 

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उपराज्यपाल को अपना काम करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम केंद्र सरकार को घेरेंगे।

 

Related Articles

Back to top button