तीन वारंटी गिरफ्तार जेल भेजे गए।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता
बरहज, देवरिया। सोमवार को थाना बरहज से 01 वसुली वारंटी, 02 एनबीडब्ल्यू सहित विभिन्न जगहों पिपरा बेनी निवासी राम छबिला पुत्र भिखारी, सतराव निवासी अभिमन्यु पुत्र भुनेश्वर और आजाद नगर निवासी साहब जफर पुत्र सेराज अहमद सहित तीन गिरफ्तार कर सम्बंधित मा0 न्यायालय भेजा गया ।