संचारी रोग नियंत्रण अभियान का डीएम ने किया शुभारंभ
डीएम ने लोगों को संचारी रोगों के रोकथाम की दिलाई शपथ व हरी झंडी दिखाकर किया प्रचार गाड़ी को रवाना
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। संचारी रोगों से बचाव तथा इसके लक्षणों व उपचार सुविधाओं के प्रति जागरूक करने के दृष्टिगत जनपद स्तर पर विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का मंगलवार को डीएम विशाल सिंह ने शुभारंभ किया। कंपोजिट विद्यालय ज्ञानपुर में उन्होंने लोगों को जागरूक कर व संचारी शपथ दिलाते हुए हरी झंडी दिखाकर प्रचार गाड़ी को रवाना किया।
इस दौरान डीएम ने शपथ के दौरान लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हम सभी अपने गांव, ब्लाक, जनपद व देश को रोगमुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। स्वस्थ व्यवहार अपनाना है, संचारी रोगों को हराना है। हम सभी व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखेगे, अपने घर के पास साफ-सफाई का ध्यान रखेगें। अपने गांव और मोहल्ले के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे तथा समुदाय को साफ-सफाई और स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि संचारी रोग हमारे गांव अथवा क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को आर्थिक नुकसान का एक बड़ा कारण हो सकते है। संचारी रोगों से लड़ाई में हम सभी भदोहीवासी हर संभव प्रयास करेंगे कि हमारे परिवार और समुदाय के लोग रोगों से मुक्त रहें। हमारे गांव अथवा हमारे आस-पास के क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित होगा तो उसके परिवार को तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने के लिए प्रेरित करेंगे। सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी ने संचारी रोगों की होगी हार इसके लिए उन्होंने 7 वार व उपायों से सभी को जागरूक किया। सीएमओ डॉ.संतोष कुमार चक व जिला मलेरिया अधिकारी राम आसरे द्वारा बताया गया कि जनपद भदोही में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लिए कुल 1355 टीमे गठित की गई है।
इस मौके पर एसीएमओ डॉ.ओपी शुक्ला, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.विवेक श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानपुर मनोज सिंह, अधिशासी अधिकारी ज्ञानपुर राजेंद्र दुबे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।