बेसिक क्रीडा प्रतियोगिता में तीन पदक विजेता बच्चों को 11,000र धनराशि एवं, स्मृति चिन्ह देखकर किया गया सम्मानित ।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया।नगरपालिका सभागार में अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल व अधिशासी अधिकारी , निरुपमा प्रताप द्वारा बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में तीन पदक विजेता बच्चों को कुल 11000 धनराशि स्मृति चिन्ह , और उनके अभिभावकों को गौ गोबर निर्मित दिपक,और 5 लीटर प्राकृतिक पेंट उपहार स्वरूप दिया गया। रितेश राजभर नवापार, अंकित करायल उपाध्याय, ज्योति परासिया कुरह कपरवार, मुकेश राजभर चौधरी राजीव सिंह लघु माध्यमिक विद्यालय मुहई कुंवर, बब्बल यादव , परसिया तिवारी सांवली बड़कागांव ,निकेश राजभर यूपीएस पैना के बच्चे पुरस्कृत हुए
इस दौरान उत्कृष्ट कार्य हेतु शिक्षकों में
राज्य स्तर पर रेफरी की भूमिका निभाने वाले श्री शैलेश सिंह महेन, राज्य पुरस्कार विजेता श्री आदित्य नारायण गुप्त, दीपनारायण मौर्य नदुआ छपरा,अमृता मिश्रा , कटईलवा को अंगवस्त्र स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान ब्लॉक व्यायाम शिक्षक संजीव दूबे, संयोजक श्री देवेंद्र सिंह, श्री शशिभूषण पाठक,श्री अजय सिंह जी, श्री निजामुद्दीन अंसारी,श्री अजय यादव,श्री अमित सिंह, श्री समीप द्विवेदी श्री हनुमान गोंड सहित सभी विजेता बच्चों के विद्यालय के अध्यापक गण उपस्थित रहे।