महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का विचार देश का मजबूत धरोहर – डीएम सिंह गहरवार
गाँधी जयंती पर डीएम सिंह गहरवार ने प्राथमिक विद्यालय में बच्चों में बांटा शिक्षा का उपकरण
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोहीl आज राष्ट्रीय पर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय अस्ति में भव्य आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के युवा नेता जेडीयू के प्रदेश महासचिव डीएम सिंह गहरवार ने दोनो महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित करके नमन किया उसके बाद झंडा फहरा कर तिरंगे को सलामी दी ।डीएम सिंह गहरवार ने बच्चो को शिक्षा का उपकरण और आंगनवाड़ी के बच्चो को ड्रेस देकर बच्चो को प्रोत्साहित किया। उपकरण पाकर बच्चो के खिले चेहरे ।श्री गहरवार ने बच्चो को संबोधित किया और गांधी जी और शास्त्री जी के विचारो पर वृहद प्रकाश डालते हुए कहा कि ये सौभाग्य है की भारत में ऐसे महापुरु हुए जो त्याग और सत्य के प्रतीक है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने उपस्थित जन मानस को संबोधित करके परिषदीय विद्यालयों में बच्चो को पढ़ाने के लिए आग्रह किया। आए हुए अतिथियों का विद्यालय परिवार ने माल्यार्पण करके स्वागत किया ,मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आयोजन प्राचार्य महेश यादव,भावना बेन,ने किया।
इस मौके पर राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित धीरज सिंह का भी सम्मान किया गया। अंत में वृक्षारोपण करके कार्यक्रम का समापन किया गया।इस मौके पर उमरी,पिपरी, रयां,रनई,तुलसीचक,आदि प्रचार्यगण और शिक्षक गण ग्राम प्रधान शिव देवी मिश्रा सहित बच्चे उपस्थित रहें।