दूधिया रोशनी से जगमगा उठा डीह बाबा के मंदिर वाली गली 

वार्ड के सभासद गुलाम हुसैन संजरी के प्रयास से नगर पालिका परिषद द्वारा गली के सभी खराब स्ट्रीट लाइट को बदलवा दिया 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। शारदीय नवरात्र की शुरुआत के साथ ही नगर के मंदिरों व उसके आस-पास खराब स्ट्रीट लाइट को बदलने का काम नगर पालिका परिषद द्वारा शुरू करा दिया गया है। गुरुवार को नगर के जमुंद वार्ड के डीह बाबा के मंदिर वाली गली में स्ट्रीट लाइट को बदलने का काम किया गया।

डीह बाबा मंदिर वाली गली में नगर पालिका परिषद द्वारा लगवाया गया स्ट्रीट लाइट पूरी की पूरी खराब हो गई थी। आज से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई। मंदिर में प्रतिदिन श्रद्धालु पूजा-पाठ के लिए आएंगे। स्ट्रीट लाइट खराब होने के कारण रात के समय मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता। जिसको देखते हुए नगर के जमुंद वार्ड के सभासद गुलाम हुसैन संजरी ने उक्त स्थान के खराब स्ट्रीट लाइट को बदलने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अतहर अंसारी व अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह से मांग की थी। जिस पर उनके द्वारा खराब स्ट्रीट लाइट को बदलने के लिए नगर पालिका परिषद के प्रकाश विभाग के कर्मचारी नूर मोहम्मद, मुर्तुजा शाह व अफजल अंसारी को भेजा। उनके द्वारा इस कड़ी धूप में सभी खराब स्ट्रीट लाइट को बदल दिया गया। वार्ड के सभासद गुलाम हुसैन संजरी ने वहां पर स्वयं खड़े होकर सभी खराब स्ट्रीट लाइट को बदलवाने का काम किया। वहां पर स्ट्रीट लाइट लगने के बाद पूरी गली दूधिया रोशनी से जगमगा उठा।

Related Articles

Back to top button