देहात से नगर तक गुंजा जय माता दी
माता रानी की जयकरो के साथ प्रारंभ हुआ शारदीय नवरात्र पूजन
विनय मिश्र,जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया। बराज नगर के अंदर शक्तिपीठो मंदिरों और आम जनमानस के घर-घर में माता रानी का कलश रखकर पूजन किया गया। पूजन के क्रम में अनंत पीठ आश्रम बरहज में आश्रम के पीठाधीश्वर आजनेयदास जी महाराज द्वारा माता रानी का कलश स्थापित किया गया। उधर बरहज बस स्टेशन पर बना हुआ भव्य दुर्गा माता के मंदिर में पूजन शुरू हुआ । बरहज नगर में ही मुख्य चौराहा है से बरहज सरजू तक की तरफ जाने वाले मार्ग पर स्थित दुर्गा माता मंदिर पर वहां की पुजारी द्वारा कलश स्थापित किया गया। जगह-जगह गांव से लेकर नगर तक घर-घर में पूजन का कार्यक्रम शुरू हो गया ।श्रद्धालुओं ने आज नवरात्रि के प्रथम दिन व्रत रखकर पूजा पाठ किया गया।यह नवरात्र विशेष कर माता के पूजन के लिए है श्रद्धालु इस नवरात्र में 9 दिन प्रथम दिन और अंतिम दिन स्थिति विशेष में सप्तमी अष्टमी और नवमी को व्रत रखते हैं संपूर्ण व्रत का फल सप्तमी अष्टमी और नवमी व्रत करते है इस तीन दिनों का करने से पूर्ण फल प्राप्त होता है ।