विद्युत विभाग के नए स्टेशन का किया गया भूमि पूजन

Jabalpur

जबलपुर के पुलिस लाइन में विद्युत विभाग के नए सबस्टेशन का भूमि पूजन आज किया गया जहां इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया समेत विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे जहां इस बीच लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कांग्रेस पर पर निशाना साधा वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री विधायक लखन घनघोरिया ने भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा..वीं ओ जबलपुर के पुलिस लाइन में विद्युत विभाग के नए सब स्टेशन का भूमि पूजन किया गया जहां भूमि पूजन कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह शामिल हुए वहीं इस मौके पर मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा लगातार विकास के कार्य किया जा रहे हैं जहां बारिश में खराब हुई सड़कों को दोबारा से बनाया जाएगा सरकार लगातार इसको लेकर कार्य कर रही है जहां प्रदेश में बढ़ रही अपराधों को लेकर मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि सरकार के द्वारा पुलिस प्रशासन को अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं पुलिस प्रशासन अपना कार्य कर रही है वहीं कांग्रेस के राज्य में लगातार भ्रष्टाचार बढ़ रहा था अपराधियों को संरक्षण कांग्रेस दे रही थी जहां नशे का कारोबार भी कांग्रेस सरकार में फल फूल रहा था उसके बाद भी कांग्रेस के नेता आरोप प्रत्यारोप भाजपा सरकार पर लगाते हैं वहीं इस मौके पर मौजूद कांग्रेस सरकार के पूर्व पूर्व मंत्री विधायक लखन घनघोरिया ने भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के राज्य में लगातार हत्याएं दुष्कर्म महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ रहा है पर सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार का ठोस कदम नहीं लिया जा रहा जहां इंदौर उज्जैन जैसे महानगरों में भी अपराध अपनी चरम सीमा पर है ऐसे में मध्य प्रदेश के अन्य जिलों के क्या हाल होंगे सरकार राजस्व के चक्कर में शराब की दुकानों को बढ़ा रही है पर शराब दुकानों के कारण अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है खुलेआम शराबी रास्ते में शराब पीते दिखाई देते हैं और घटनाओं को अंजाम देते हैं

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button