जबलपुर में लगातार अपराध बढ़ने से पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे है
Due to the continuous increase in crime in Jabalpur, questions are being raised on the working system of the police. Seeing the poor working of the police, the advocate of Madhya Pradesh High Court reached the Superintendent of Police and gave him a memorandum

जबलपुर में लगातार अपराध बढ़ने से पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे है। पुलिस की लचर कार्यप्रणाली को देखते हुए मप्र हाईकोर्ट के अधिवक्ता पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और उन्हें ज्ञापन दिया। अधिवक्ताओ का कहना है की शाम 7 बजे से 12 बजे तक छोटी लाईन से लेकर मेडिकल कालेज तक सड़को पर अघोषित बार खुल जाते है। शराबी सड़को शराब पीते नजर आते है। शराबियों के कारण माताओ और बहनो का सड़क पर निकलना दूभर हो गया है। शराबी शराब पीकर अपराध भी करने से बाज नहीं आ रहे है। हाल ही में कांचघर बप्पा स्वीट्स पास एक अधिवक्ता के भाई की मोटर सायकल पर बैठकर कुछ बदमाश शराब पी रहे थे। मोटर साइकल मालिक ने जब बदमाशों से बाईक पर शराब न पिने की बात कही तो बदमाशों ने उसे जान से मार दिया। अधिवक्ताओ ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन देकर मांग की है वो जिस भी थाने का निरिक्षण करने जाए तो वो थाना प्रभारी को बिना बताये जाए ताकि सच्चाई का पता चल सके की थाना प्रभारियों के इलाके में क्या चल रहा है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



