आजमगढ़ में आबूजैद हत्याकांड के तीन सगे भाई गिरफ्तार कर भेजा जेल
रिपोर्ट:साजिद खान
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद पुलिस ने 14 अगस्त की सुबह क्षेत्र के सहरिया गांव में घर के पीछे सहन की जमीन पर उगी घास काटते वक्त पान विक्रेता अबू जैद की फावड़े से प्रहार कर की गई हत्या में वांछित तीन आरोपितों को गुरुवार को क्षेत्र के मोहनपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया(Nizamabad police on Thursday arrested three accused wanted in the murder of paan vendor Abu Zaid by hitting him with a shovel while he was cutting grass growing on Sahan’s land behind his house in Saharia village in the area on August 14 morning from Mohanpur Tiraha in the area) सहरिया गांव निवासी अबू जैद वारदात के समय अपने मकान के पीछे सहन की जमीन पर उगी घास फावड़े से छील रहे थे। उसी दौरान पड़ोस में स्थित नोना बस्ती से आए लोगों ने अबू जैद को घास काटने से मना किया। विरोध करने पर विपक्षियों ने अबू जैद के पास मौजूद फावड़ा छीनकर उन पर प्राणघातक हमला कर दिया। हमलावरों के हमले में पति को बचाने पहुंची पत्नी सालेहा परवीन भी घायल हो गईं। घायल अबू जैद को शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया।मृतक की पत्नी सालेहा परवीन की तहरीर पर निजामाबाद थाने में सात लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई। इस मामले में आरोपित चार अभियुक्तों की पुलिस ने गिरफ्तारी कर लिया था। तीन फरार चल रहे थे। पुलिस ने सहरिया ग्राम निवासी बहादुर, पप्पू एवं नन्हू को गिरफ्तार कर लिया। तीनों सगे भाई हैं,