आजमगढ़:साइकिल सवार को बाइक वालों ने पीछे से मारा टक्कर साइकिल सवार की मृत्यु
The cyclist was hit from behind by a biker and died
रिपोर्ट: रिंकू चौहान
आजमगढ़:बरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत इलाहाबाद गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजेपुर ग्राम के पास जल जीवन निगम की टंकी बन रही है उसी के सामने रोड पर बालू रखा हुआ था राम अवतार पुत्र रामराज उम्र 32 वर्ष आज करीब शाम 6:30 बजे बरदह टंकी से डीजल लेकर अपने घर राजेपुर जा रहे थे तभी पीछे से तीन बाइक पर सवार व्यक्ति ने जोरदार टक्कर मार दी और टक्कर का कारण बाइक बालू पर गई और अनियंत्रित हो गई साइकिल सवार गिरा और अचेत हो गया बाइक सवार दो फरार हो गए एक का पैर टूट गया गोसाईपुर ग्राम का रहने वाला है बहादुरपुर थाना बरदह जिसका नाम चंचल पुत्र रामचंद्र 26 वर्ष का पैर टूट गया जिसे मौके पर ग्रामीणों ने पुलिस एवं एंबुलेंस को बुलाया एंबुलेंस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरदह घायलों को ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने राम अवतार पुत्र रामराज को मृत घोषित कर दिया एवं चंचल को पैर में चोट लगी थी जिसे हायर केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया। राम अवतार के पास तीन पुत्र हैं आदित्य आह्वान आर्यन राम अवतार की पत्नी प्रमिला का रो रो कर बुरा हाल है वहीं क्षेत्र और ग्राम में शोक का माहौल व्याप व्याप्त है राम अवतार राजेपुर में रहकर खेती किसानी का काम करके अपना जीवन यापन करता था