यूजीसी नेट जेआरएफ की परीक्षा में गुड़िया पांडे, पारुल सिंह, दुर्गा तिवारी ने की सफलता हासिल।
विनय मिश्र,जिला संवाददाता।
भाटपार रानी, देवरिया। भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम फुलवरिया निवासी पारुल सिंह दुर्गावती तिवारी एवं ग्राम चमकी निवासी गुड़िया पांडे ने यूजीसी नेट जेआरएफ की परीक्षा में सफलता हासिल की तीनों छात्राएं ग्रामीण अंचल में रहकर अपने कठिन परिश्रम एवं त्याग के बल पर इस परीक्षा में सफलता हासिल की है उनकी सफलता पर उनके परिवार जनों में खुशी की लहर छा गई है मिली जानकारी के अनुसार मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाग पर रानी से बीए तथा एम ए, परीक्षा उर्तिण कर, नेट की परीक्षा की तैयारी में तीनों छात्राएं जुड़ गई थी हिंदी में पारुल सिंह एवं दुर्गा तिवारी तथा संस्कृत में गुड़िया पांडे ने सफलता हासिल की है।