प्राणों की आहूति देने वाले पुलिसकर्मी किए गए याद

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिस पुलिसकर्मियों को एसपी ने पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि 

 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले पुलिसकर्मियों की स्मृति में सोमवार को पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन सहित सभी राजपत्रित अधिकारियों व अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा शहीद हुए पुलिसकर्मियों को याद कर उन्हें पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस दौरान एसपी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक उ.प्र. के संदेश से सभी पुलिसकर्मियों को अवगत कराते हुए विगत एक वर्ष में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को याद करते हुए उनकी शौर्य गाथा बताई। गौरतलब हो कि कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए देश भर के पुलिस बल द्वारा प्रतिवर्ष इस दिन पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है । बता दें कि एक सितंबर 2023 से 31 अगस्त 2024 तक पूरे भारत वर्ष में 216 पुलिसकर्मी अपने कर्त्तव्यों का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहूति दे दी। जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के 2 पुलिसकर्मी आरक्षी स्व.रोहित कुमार जनपद फतेहगढ़ व आरक्षी स्व.सचिन राठी जनपद कन्नौज ने अपने कर्त्तव्यों का पालन करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।

Related Articles

Back to top button