Azamgarh news:हरिहरपुर संगीत घराने में आयोजित तीन दिवसीय कजरी महोत्सव का डीएम एडीएम और सीडीओ सहित तमाम अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ
रिपोर्टर रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:आजमगढ़ जिला के हरिहरपुर मैं नवनिर्मित संगीत विद्यालय के प्रांगण में इस वर्ष प्रशासन की तरफ से तीन दिवसीय कजरी महोत्सव का आयोजन किया गया हैजिसका शुभारंभ जिला के सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहू तथा जिला अधिकारी आजमगढ़ विशाल कुमार भारद्वाज एडीएम प्रशासन व सीडियो आजमगढ़ एसडीएम सदर व भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह सहित जिले के तमाम अधिकारी व संभ्रांत लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कजरी महोत्सव का शुभारंभ किया।
इस मौके पर अग्रसेन विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर दर्शकों को खूब लुभाया गया। महोत्सव प्रांगण में बैठे समस्त अधिकारी और आम जनता ने कजरी महोत्सव का खूब आनंद उठाया। इस मौके पर हरिहरपुर घराने से अजय मिश्रा राजेश मिश्रा सहित तमाम मेजबान ने आगंतुकों का स्वागत किया तथा आभार प्रकट किया वही सपना बनर्जी राजेश रंजन हृदय बाबा सहित तमाम कलाकारों ने कजरी प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब भाया।