Azamgarh news:हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
आजमगढ़:हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल,जहांगीर अली पुत्र समरूद्दीन निवासी ग्राम चुलुगपार थाना जीयनपुर आजमगढ़ ने 14 अगस्त को थाना कोतवाली पर तहरीर दिया कि को दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा राजघाट तिराहा के पास मेरी स्कूटी रोककर अचानक बिना किसी बात के मुझे व मेरे साथी को हाकी व डण्डा से मारने लगे तथा एक व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से मेरे उपर पिस्टल से फायर कर दिया।उपरोक्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 454/23 धारा 307/323 भादवि बनाम 02 व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत हुआ। जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री रवीन्द्रनाथ पाण्डेय द्वारा की जा रही थी की उ0नि0 रविन्द्र कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा अभियुक्त अभिनन्दन पाण्डेय उर्फ चुलबुल पुत्र सुधाकर पाण्डेय ग्रा0 मुरलीधर चकिया थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 20 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना पर रामाय़ण पेट्रोल पम्प के पास से दोपहर लगभग 12.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त अभिनन्दन पाण्डेय उर्फ चुलबुल पुत्र सुधाकर पाण्डेय निवासी चकमुण्डीधर चकिया थाना रानी की सराय आजमगढ़ हाल पता चकगोरया काशीराम आवास थाना सिधारी आजमगढ ने बताया कि एक लड़की है जिससे मै बातचीत करता हूँ तथा वादी मुकदमा जहागीर भी हमेशा उससे बातचीत करता था। जहागीर के पास उस लडकी का आपत्तिजनक फोटो था। जिससे वह ब्लैकमेलिंग करता था। वादी मुकदमा व उसका साथी स्कूटी से जा रहे थे इसकी जानकारी होने पर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मै तथा अमन सिंह पुत्र सत्येन्द्र सिंह निवासी दौलतपुर थाना सिधारी आजमगढ़ तथा एक अलग मोटरसाइकिल पर चंदु यादव पुत्र मुन्नी लाल सा0 नीबी बुजुर्ग थाना मुबारकरपुर जनपद आजमगढ़ ने मुकदमा वादी को जान से मारने की नियत से दोनो लोगो को मारा पीटा था तथा मेरे साथी अमन सिंह पुत्र सत्येन्द्र सिंह निवासी दौलतपुर थाना सिधारी आजमगढ़ ने पिस्टल से फायर किया था। पिस्टल उसी के पास है।