प्रमोद मिश्रा ने किया रामलीला का फिता काट कर शुभारंभ।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कटियारी में चल रहे रामलीला कार्यक्रम का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रमोद मिश्र द्वारा फिता काटकर किया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के युवा नेता प्रमोद मिश्रा ने कहा कि हमारे सनातन संस्कृति की रक्षा सभी हिंदू भाइयों द्वारा किया जा रहा है इस समय जगह-जगह रामलीला, रासलीला, भागवत कथा के कार्यक्रम चल रहे हैं यह मेरा सौभाग्य है कि आज इस गांव में सभी ग्राम वासियों के स्नेह एवं प्यार से इस रामलीला कार्यक्रम का शुभारंभ करने का अवसर मिला है उद्घाटन कार्यक्रम के बाद प्रमोद मिश्रा द्वारा भगवान श्री राम के दिव्या झांकी की आरती उतारी गई उपस्थित ग्राम वासियों के बीच भगवान नाम की जयकार लगाए गए। रामलीला का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा , कलाकारों द्वारा प्रभु श्री राम की भव्य झांकी बनाई गई थी जिसको देखकर श्रद्धालु जन मोहित हो उठे। इस अवसर पर विपिन तिवारी विकास तिवारी सर्वेश तिवारी शिवम तिवारी शुभम तिवारी सहित गांव के काफी लोग उपस्थित रहे