Azamgarh news:मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्यपालकों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने हेतु किसान क्रेडिट कार्ड मेला का आज कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम ने किया उद्घाटन
रिपोर्ट: आफताब आलम
आजमगढ़- जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्यपालकों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने हेतु किसान क्रेडिट कार्ड मेला का आज कलेक्ट्रेट परिसर में उद्घाटन किया गया।इस मौके पर विभिन्न तहसीलों, वि०ख० से आये हुए मत्स्य पालकों, मत्स्य विक्रेताओं का नवीन के०सी०सी० बनाया गया एवं लम्बित के०सी०सी० का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि समस्त पट्टेधारकों को के०सी०सी० की सुविधा ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाली बैंकों की बी०एल०बी०सी० की बैठक में उपलब्ध करायी जाए, जिसमें मत्स्य उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी।इस अवसर पर श्री पवन मिश्रा अग्रणी जिला प्रबन्धक, श्री सर्वेश वर्मा उपनिदेशक मत्स्य, चंद्रभान निषाद जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी एवं आर०एन० तिवारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य विभाग उपस्थित रहें।