खेल से होता है प्रतिभाओं का निखार, स्वस्थ रहने के लिए खेल जरूरी। प्रशांत पांडे
विनय मिश्रा ,जिला संवाददाता।
सलेमपुर ,देवरिया। सलेमपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परसिया अली में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रशांत पांडे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ कराया इस अवसर पर प्रशांत पांडे ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए खेल आवश्यक खेल से उभरते हुए युवा प्रतिभाओं में खेल के प्रति समर्पण का भाव उत्पन्न होता है खेल के माध्यम से ही युवा आगे चलकर जिले से लेकर मंडल प्रदेश देश के अंदर अपना नाम रोशन करते हैं कार्यक्रम के आयोजन बलवंत अभिषेक राय ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया इस अवसर पर शशांक पांडे, बलवंत, हिमांशु सिंह, आदित्य मिश्रा, राजन जायसवाल ,इंद्रजीत गुप्ता, सोनू पांडे सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।