बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुलाई पार्टी पदाधिकारियों की हाई लेवल बैठक,चुनावी तैयारियों को धार देगी…

2024 के लोकसभा चुनाव करीब आते ही सभी राजनैतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. सपा, भाजपा सहित बसपा भी अपनी चुनावी तैयारियों को गति दे रही है. बसपा को चुनावी वैतरणी पार कराने की जिम्मेदारी मायावती ने स्वयं ले रखी है.वह पिछले कई महीनों से यूपी सहित विभिन्न राज्यों के कार्यकर्ताओं साथ बैठक कर रणनीति बना रही हैं.इसी क्रम में बसपा सुप्रीमों ने 23 अगस्त को लखनऊ में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है. बैठक के माध्यम से मायावती लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जारी तैयारियों का रिव्यू लेंगी. इस बैठक में नेशनल जनरल सेक्रेटरी सतीश चंद्र मिश्र, प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, विधायक उमा शंकर सिंह, एमएलसी भीमराव अंबेडकर, पूर्व एमपी, पूर्व एमएलसी, मुख्य जोन इंचार्ज, जिलाध्यक्ष के साथ ही बामसेफ के पदाधिकारी शामिल होंगे.बैठक में संगठन विस्तार, बूथ गठन, सेक्टर गठन के साथ ही कैडर कैम्प की तैयारियों पर चर्चा होगी. बता दें कि मायावती लगातार मंडलवार संगठन विस्तार के बारे में फीडबैक ले रही हैं. दिल्ली में आकाश आनंद को 4 राज्यों की जिम्मेदारी सौंपने के बाद मायावती का फोकस अब उत्तर प्रदेश पर है. बसपा सुप्रीमो पहले भी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, छत्तीसगढ़, एमपी और तेलंगाना जैसे राज्यों की चुनावी तैयारियों का रिव्यू कर दिशानिर्देश दे चुकी हैं.The BSP supremo has already reviewed election preparations in states like Delhi, Punjab, Haryana, Chandigarh, Rajasthan, Chhattisgarh, MP and Telangana.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button