Azamgarh news:बकरा चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार तमंचा कारतूस भी बरामद

रिपोर्ट:साजिद खान

आजमगढ़:बकरा चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार तमंचा कारतूस भी बरामद,मुबारकपुर पुलिस ने मंगलवार को दो चोर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से तमंचा कारतूस भी बरामद किया है। बताते चले की दिनांक 02.07.2023 को अब्दुल कुद्दूस पुत्र अमीर हसन निवासी ग्राम जमुड़ी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा लिखित सूचना प्राप्त हुई कि वादी मुकदमा का बकरा दिनांक 31.05.2023 को समय करीब 10.00 बजे से 11.00 बजे दिन के दरमियान दो व्यक्ति सफेद कलर की स्वीफ्ट डिजायर कार (UP32CM 4991) का चालक वकील पुत्र मो0 मोफीद व एक व्यक्ति अज्ञात के द्वारा चोरी कर के ले कर चले जाने के सम्बन्ध मे सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार थाना हाजा पर मु0अ0सं0 323/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत हुआ। जिसकी विवेचना उ0नि0 महेन्द्र कुमार द्वारा की जा रही है। मंगलवार को उ0नि0 महेन्द्र कुमार मय हमराह पुलिस बल के बम्हौर सिक्स लेन के नीचे अण्डरपास पर चेकिंग कर रहे थे कि सूचना प्राप्त हुई कि साहब दो व्यक्ति चार पहिया वाहन स्वीफ्ट डिजायर रंग सफेद कार से पशु चोर शाहगढ़ से आजमगढ़ होते हुए मुबारकपुर के तरफ आ रहे है उनके पास नाजायज असलहा भी हो सकता है। इस सूचना पर उ0नि0 महेन्द्र कुमार मय हमराह पुलिस बल के बम्हौर अण्डर पास पर बैरियर लगाकर गहन चेकिंग के दौरान शाहगढ़ की तरफ से आ रही सफेद कार स्वीफ्ट डिजायर कार को रोका गया एवं कार मे सवार दो व्यक्ति 1. मोहम्मद वकील पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी ग्राम रामपुर थाना झंगहा जनपद गोरखपुर व 2. मो0 सलमान पुत्र मो0 वकील निवासी ग्राम रामपुर थाना झंगहा जनपद गोरखपुर को पकड़ लिया गया। पकड़े गये अभियुक्त मो0 वकील उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर की बरामदगी की गयी। जिसके सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 414/2023 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 बनाम मो0वकील पुत्र मो0 रफीक निवासी ग्राम रामपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों के पास से चोरी का माल 2000/- रूपया सहित चोरी की घटना मे प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर कार UP32CM 4991 बरामद किया गया। इस प्रकार चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया। नियमानुसार अभियुक्तगणों को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय 11.20 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button