जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
विनय मिश्र,जिला संवाददाता।
*देवरिया।* राजकीय इण्टर कालेज, देवरिया में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान समग्र शिक्षा के अंतर्गत जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों एवं छात्राओं ने अपने मॉडल के साथ प्रतिभाग किया।
मॉडल का मूल्यांकन जनपदीय निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा किया गया, जिसमें डॉ. अमरनाथ, सहायक प्रोफेसर बी.आर.डी. पीजी कॉलेज देवरिया, डॉ. सुधीर कुमार, सहायक प्रोफेसर बी.आर.डी. पीजी कॉलेज देवरिया, जितेंद्र कुमार, प्रवक्ता डायट, विश्वप्रताप सिंह, प्रवक्ता डायट तथा ज्ञानेश पाण्डेय, उपप्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज, देवरिया शामिल थे।
प्रदर्शनी में सीनियर संवर्ग में प्रथम स्थान राज पाण्डेय, बब्बन सिंह (इण्टर कालेज रतसियाकोठी), द्वितीय स्थान नैतिक विश्वकर्मा (बी.आर.डी. भाटपार रानी), तथा तृतीय स्थान आयुष सिंह (पी.डी.आर. रतसियाकोठी) ने प्राप्त किया। जूनियर संवर्ग में प्रथम स्थान सचिन कुमार, बब्बन सिंह (इण्टर कालेज रतसियाकोठी), द्वितीय स्थान हिमेश (राजकीय इण्टर कालेज बडपुरवा), तथा तृतीय स्थान खुशी (मिशन हाईस्कूल) ने प्राप्त किया। प्रधानाचार्य राम किंकर मिश्र ने आगंतुक अतिथियों को बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक देवरिया ने सभी मॉडलों का गहनतापूर्वक अवलोकन किया तथा मॉडल से संबंधित प्रश्न भी किए। उन्होंने छात्र एवं छात्राओं को जीवन में आने वाली समस्याओं को वैज्ञानिक सोच के साथ हल करने के लिए प्रेरित किया और अपने जीवन से जुड़ी घटनाओं को भी साझा किया। कार्यक्रम का संचालन गोविंद सिंह, प्रवक्ता राजकीय इण्टर कालेज ने किया।
इस अवसर पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक नीलेश पाण्डेय, आर.एन. भारती, उपप्रधानाचार्य महेंद्र प्रसाद, ज्ञानेश पाण्डेय (जिला समन्वयक), सुदीप पाण्डेय एवं विद्यालय के शिक्षक असीम कुमार चौधरी, रमेश सिंह, डी.के. मौर्य, रमाकांत प्रजापति, संदीप कुमार, रणजीत कुमार, मंजू कुमारी, हरि कुमार मिश्र, दयानंद मिश्र आदि उपस्थित रहे।