आजमगढ़ के डीएम ने किया वृहद गौशाला व राजकीय पॉलिटेक्निक का औचक निरीक्षण,दिए निर्देश

रिपोर्ट:आफताब आलम

आजमगढ़ जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा अतरौलिया विकासखंड के अंतर्गत वृहद गौशाला व राजकीय पॉलिटेक्निक का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से पशुओं के बारे में जानकारी प्राप्ति की। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बेजुबान पशुओं के स्वास्थ,रखरखाव व साफ सफाई सुव्यवस्थित ढंग से की जाए साथ ही साथ इनके खान पान की मॉनिटरिंग कर हरे चारे चारे एवं पर्याप्त भूसे की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। वृहद गौशाला में कुल 75 गोवंश रखे गए हैं। इस दौरान वहां मौजूद लोगों से गोवंशों के रखरखाव,चारा पानी की व्यवस्था, गोवंशों की समुचित देखभाल के बारे में जानकारी ली,ततपश्चात उन्होंने साफ सफाई पर असंतुष्टि जाहिर करते हुए खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि यहां पर साफ सफाई अति शीघ्र कराए जिससे रखे हुए गोवंशों को किसी प्रकार की बीमारी ना हो। इसके पश्चात जिला अधिकारी ने बगल ही स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक का भी निरीक्षण किया ।इस दौरान जिलाधिकारी ने एक क्लास रूम में पहुंचकर बच्चों से जानकारी हासिल की और उनके शिक्षा के बारे में पूछा ततपश्चात परिसर का निरीक्षण करते हुए मौजूद प्रभारी प्रिंसिपल से बच्चों के सेक्सन के बारे में पूछा,सेक्सन में बच्चों की संख्या के बारे में जानकारी ली।लंच का समय होने के नाते कुछ बच्चे लांच कर रहे थे,बच्चों से लंच के बारे में भी जानकारी हासिल की, और कहा की किसी प्रकार की यदि जरूरत हो तो हमें सूचित करें हम उसे जल्द से जल्द पूरा करेंगे,जिलाधिकारी महोदय के निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी खंड विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button